कैप्टन सोबन सिंह भड़ की रिपोर्ट…..
हल्द्वानी!
पूर्व सैनिक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल के अध्यक्ष और पार्षद सुबेदार मेजर गोविंद बड़ती (अ.प्रा.) ने आज ईमानदारी की मिशाल कायम की। आज गोविंद बड़ती सुबह भारतीय स्टेट बैंक की कुसुमखेड़ा शाखा में गए और एक लाख के चेक को कैश करवाया। कैशियर ने उनको रुपए दिए वह रुपए गिने बिना किसी जरूरी कार्य के लिए निकल गए। गोविंद बड़ती ने जब घर आकर देखा तो ₹200 की 5 गड्डियां और ₹500 की एक गड्डी मिली। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी और ₹50 हजार बैंक को लौटा दिया। गोविंद बड़ती जी की इस ईमानदारी पर बैंक मैनेजर और पूरे स्टाफ ने काफी प्रसंशा की और आभार व्यक्त किया।