कैप्टन सोबन सिंह भड़ की रिपोर्ट……..
हल्द्वानी
कुछ दिन पहले ही अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल का एक प्रतिनिधि मंडल बलिदानी स्वर्गीय मेजर राजेश अधिकारी, महावीर मैडल के स्मृति पट्ट की दुर्दशा के संबंध में नगर आयुक्त से मिला और महापौर जोगिंदर रौतेला के संज्ञान में भी यह बात डाली गई साथ ही सभी अखबारों ने इस खबर को प्रकाशित किया था कि बलिदानियों को सम्मान दिया जाना चाहिए। सम्मान देना तो दूर जो सूचना पट्ट बना है उसको और कलंकित करते हुए उस सूचना पट्ट पर किसी ने दो दिवंगत लड़कियों की तस्वीर चस्पा कर दी। एक सभ्य समाज में इससे बड़ा और भद्दा मजाक बलिदानी सैनिकों के साथ कहां तक जायज है ? इसके लिए किसे दोष दिया जाए ? प्रशासन को जिसकी जिम्मेवारी इस प्रकार के मेमोरियल को संरक्षित और रख रखाव की जिम्मेवारी या समाज की जिसके द्वारा इस प्रकार का कुकृत्य किया गया। एक सैनिक अपने देश और समाज के लिए अपने को बलिदान कर देता है परंतु आज हमारा समाज और प्रशासन उतना उदासीन हो चुका है जिन्हें रात में तो दूर की बात दिन की रोशनी में भी बलिदानियों का अपमान दिखता नहीं है। उक्त घटना को देखते हुए पूर्व सैनिकों का एक दल घटना स्थल पर पहुंचा और रोष व्यक्त किया। इस विषय पर पूर्व सैनिक एस.डी.एम. मनीष कुमार से मिले और एक ज्ञापन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना दुबारा ना हो। इस अवसर पर मेजर बी.एस. रौतेला, सुबेदार मेजर गोविंद बड़ती, पूर्व सैनिक भुवन भगत, मीडिया प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह भड़, सुबेदार दान सिंह, उमाकांत आदि मौजूद थे।