सोबन सिंह भड़ ब्यूरो चीफ हल्द्वानी
हल्द्वानी
आज दिनांक 3 जून को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल का एक प्रतिनिधि मंडल पार्षद और अध्यक्ष सुबेदार मेजर गोविंद बड़ती (अ.प्रा.) के नेतृत्व में नगर निगम ऑफिस में नगर आयुक्त श्री पंकज उपाध्याय से कालाढूंगी चौक (नजदीक कालूशाई मंदिर) स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी चौक पर बने उनके स्मृति पट (मेमोरियल) की दुर्दशा के संबंध में बताने और उसकी अविलंब मरम्मत करने हेतु मिलने और उक्त संबध में एक ज्ञापन देने के लिए गया परंतु किसी विशेष कार्य हेतु वह डीएम साहब के पास गए थे। हालांकि पूर्व में दूरभाष पर अध्यक्ष गोविंद बड़ती जी की उनसे बात हो चुकी थी और उन्होंने पूरा अस्वश्न दिया था कि वह आज व्यस्तता के कारण अपने दफ्तर में नहीं मिलेंगे और उक्त संबंध में एक ज्ञापन (प्रार्थना पत्र) उनके ऑफिस में पहुंचा दें। इस लिए प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम दफ्तर जाकर माननीय महापौर के नाम प्रार्थना पत्र सह नगर आयुक्त श्री गणेश भट्ट जी को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने खुद शहीद राजेश चौक जाकर मेमोरियल और स्मृति पट को देखा और पाया कि उक्त स्थल वास्तव में बहुत ही दयनीय दशा में है। टाइल जगह जगह से टूटी हैं, गंदगी का अंबार लगा है। यहां तक कि लोगों ने वहां पर बैठकर कुछ खाया है और जूठे के रूप में अवशेष वहीं पर छोड़ गए। उस शहीद स्मारक की इतनी दुर्दशा हो रही है जिसे देखकर शहीद की आत्मा भी रो रही होगी। एक सभ्य समाज के लिए यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं कहा जा सकता हैं।
इसको देखकर तो ऐसा लगता है कि हम शहीदों के सम्मान के नाम से केवल खानापूर्ति ही करते हैं और कुछ समय के बाद सब कुछ भूल जाते हैं। शहर के बीचों बीच उस शहीद की स्मृति में बनाया गया मेमोरियल इस बात का गवाह है कि हम अपने शहीदों का कितना सम्मान करते हैं। इस सब को देखते हुए नगर आयुक्त श्री पंकज उपाध्याय जी को बताया और उन्होंने तुरंत इसकी मरम्मत के लिए हामी भर दी। इस संबंध में पूर्व में मेजर भूपाल रौतेला (अ.प्रा.) ने भी अपने स्तर पर काफी प्रयास किया था। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष सुबेदार मेजर गोविंद बड़ती, प्रांत संगठन मंत्री पूर्व सैनिक भुवन भगत, मीडिया प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह भड़ सामिल थे।