हल्द्वानी
हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में वन विभाग परिसर की दीवार की एंगल से फंदा लटका कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना मिलने के बाद भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, बताया जा रहा है युवक ने आत्महत्या की है। उसकी उम्र 25 वर्ष है और वह हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करता है। युवक ने आत्महत्या किन कारणों के चलते कि, इसका पुलिस पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।