टीम घुघुती जागर द्वारा बनाया गया यह पहाड़ी गाना- माया माया जन कए, लोगों आ रहा है बहुत पसंद। सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब ) पर लोग इस पर शॉर्ट्स बना रहे और डांस कर रहे हैं ! यूट्यूब चैनल
घुघुती जागर टीम पर इसे अब तक 1.3 मिलियन लोग देख चुके हैं ! यह खूबसूरत गाना उत्तराखंडी कुमाऊंगी भाषा में बना है , इस गाने में खूबसूरत आवाज लोक गायक राजेन्द्र प्रसाद ने दी है , संगीतकार रणजीत सिंह , कैमरामैन ,गिरीश शर्मा ,गाने में एडिटिंग गिरीश शर्मा , गाने के रिकॉर्डिस्ट अश्वजीत सिंह हैं , इस गाने में खूबसूरत अभिनय:- शिवानी और सालू रावत एवं समस्त टीम घुघुती जागर के द्वारा हुआ है। यह गाना रिकॉर्डिंग ए प्लस स्टूडियो देहरादून में हुआ है।
इस गीत ओ अपने शब्दों में पिरोया है कुमाऊनी कवि लेखक राजेन्द्र सिंह ढैला ने।
इस बेहतरीन गीत को अगर आप दिल से सुनेंगे तो पाएंगे कि पहाड़ के पलायन पर बना यह गीत अपने आप में कितनी ही कहानियां कह रहा है।
आप भी देखें इस गाने को आगे शेयर करके पहाड़ के कलाकारों का उत्साहवर्धन जरूर करें !
यूट्यूब पर देखें