केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने विकासखंड गदरपुर की बरीराई पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया ।
गदरपुर 08 अप्रैल 2023– केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने विकासखंड गदरपुर की बरीराई पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि योजना को समयबद्धता एवम गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हर घर नल–हर नल जल का सपना साकार हो ताकि जनता को आसानी व सरलता से पेयजल की उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त पेयजल की आपूर्ति होने से जनता में जल जनित बीमारियां फैलने की संभावनाएं भी नगण्य होंगी।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता मृदुला सिंह ने बताया कि योजना में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल द्वारा जल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम में 90:10 ( केन्द्रांश : राज्यांश) के अनुपात में धनराशि की व्यवस्था की गई है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यतः पेयजल एवं ग्रे वाटर मैनेजमेंट आदि के कार्य होने हैं, जिन पर इस योजना के अंतर्गत विशेष ध्यान दिया गया है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व ग्राम बरीराई पेयजल योजना अनुमानित लागत रु० 856.82 लाख का निर्माण कार्य किया जाना है। उक्त योजना के अंतर्गत 02 नग 105 किली0 क्षमता / 17 स्टेजिंग एवं 395 किली0 क्षमता / 17 स्टेजिंग के उच्च जलाशय, वितरण प्रणाली 90 एम0एम0 व्यास से 225 एम0एम0 व्यास की HDPE PE100, PN6, 39.00 किमी0 पाईप लाइन, 02 नग नलकूप एवं 02 नग पम्प हाउस आदि का निर्माण कार्य मय सामग्री टेस्टिंग / कमीशनिंग आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है। विकास खंड गदरपुर में बरीराई पेयजल योजना द्वारा 01 नग उच्च जलाशय, नलकूप / पम्प हाउस आदि के निर्माण कार्यों हेतु भूमि बरीराई ग्राम के तोक सुन्दरपुर में ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ऊधमसिंह नगर को उपलब्ध करा दी गई थी तथा 01 नग उच्च जलाशय, नलकूप / पम्प हाउस आदि के निर्माण कार्यों हेतु ग्राम बरीराई के तोक केवलगंज में ग्रामवासी श्री तारासिंह द्वारा जनहित में 25 * 25 मीटर भूमि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ऊधमसिंह नगर को दान में दी गयी थी । उक्त भूमि पर उच्च जलाशय एवं पम्प हाउस इत्यादि कार्य पूर्णतया की ओर अग्रसर है एवं ग्राम बरीराई में वितरण प्रणाली एवं FHTC क्रियाशील पेयजल योजना संबंधी कार्य प्रगति पर है। योजना का निर्माण माह सितम्बर, 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
योजना के निर्माण से विकासखंड गदरपुर की बरीराई पेयजल योजना के अंतर्गत सम्मिलित राजस्व ग्राम बरीराई की लगभग 10500 जनसंख्या (लगभग 2200 परिवार ) लाभान्वित होंगी एवं 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन मानक दर से शुद्ध पाइप्ड पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा ।