भुवन चंद्र जोशी (संग्रौली बस्टा)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयंती में डॉक्टर और कई तकनीकी कर्मियों के पद रिक्त हैं . स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में रोगियों को उपचार कराने के लिए लगभग 70 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय तथा अन्य शहरों में जाना पड़ता है जिसमें क्षेत्र के लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है. अस्पताल में 12 साल से एक्स रे मशीन भी बंद पड़ी हुई है . ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए जयंती में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की ग्रामीणों की मांग पर वर्ष 2005 में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकरण किया गया. जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के हालात में सुधार होने की उम्मीद थी लेकिन स्थिति नहीं सुधरी . आज भी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ व एक्स-रे टैक्नीशियन आदि के पद रिक्त हैं . सालम में मल्ला बिनौला तल्ला बिनौला नया संग्रौली बस्टा कुंज, कांडे बसगाव सहित 70 से अधिक गांव इस सामुदायिक केंद्र में उपचार कराने आते हैं अस्पताल में विशेषज्ञ , एक्स-रे टैक्नीशियनो की कमी के कारण ग्रामीण को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयंती सड़क से 300 मीटर दूर है सड़क से अस्पताल दूर होने के कारण कई बार गंभीर रोगियों को डोली में लाना पड़ता है जिसकी वजह से रोगीयों और तीमारदारों को परेशानी से जूझना पड़ता है सड़क से अस्पताल तक लिंक मार्ग बनाने के लिए ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिया लेकिन सड़क नहीं बनी !