https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी


आज दिनांक 16मार्च को उत्तराखंड क्रांति दल ने कुसुमखेड़ा क्षेत्र में पानी के बिलो में आ रही गड़बड़ी के सम्बन्ध में युवा प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड क्रांति दल ने अधिसासी अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम विश्व बैंक परियोजना अधिकारी से मुलाकात की तथा उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति सदस्य भुवन चंद्र जोशी कार्यकारी जिलाध्यक्ष नैनीताल मोहन कांडपाल ,श्याम सिंह नेगी केंद्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ उत्तम सिंह बिष्ट नवीन जोशी कुलदीप रौतेला गौरव पंत, नीरज पालीवाल रंजीत सिंह अजय सिंह बिष्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे!




