हल्द्वानी
इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन/रात) आज दिनांक 16/03/23 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रेमपुर लोशज्ञानी में प्रारम्भ हुआ।जिसके उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर निर्मला लोहनी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीओ सिटी श्री भूपेंद्र सिंह धोनी जी, विशिष्ट अतिथि डॉ रजनी मेहरा, प्राध्यापक जंतु विज्ञान, डॉ प्रभा साह, प्रधानाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोशज्ञानी श्री आर एस चौहान, एवं श्री राहुल नेगी उपस्थित रहे।
उद्घाटन सत्र का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित तथा स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया। तत्पश्चात बैच अलंकरण तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रितु सिंह द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत की गई। डॉ रजनी मेहरा ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सिंह धोनी जी ने छात्राओं को अनुशासन की महत्ता के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाने के लिए प्रेरित कियाl
स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किए।दोपहर 3:00 बजे से बौद्धिक सत्र में योग प्रशिक्षक श्री दर्शन सिंह बोरा द्वारा ‘योग से रहे निरोग’ विषय पर बच्चों को एक व्याख्यान दिया गया साथ ही योग की कुछ मुद्राओं और उपयोगी आसनों का अभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता जोशी द्वारा किया गया। डॉ रितु सिंह द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गई।