इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी बबीता कांडपाल द्वारा निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग देहरादून द्वारा एम जे पी रोहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में 25 फरवरी 2023 से 3 मार्च 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रतिभाग किया गया।
जिसमें उत्तराखंड राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की सात छात्राओं ने प्रतिभाग करना था। एकीकरण शिविर में पूरी भारत से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। एकीकरण शिविर में उत्तराखंड की प्रतिभा क्यों द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रितु सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता जोशी द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं दी।