Hills Headline

मण्डल अध्यक्ष खीम बिष्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ उक्रांद नेता महेन्द्र सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की !

लमगड़ा(अल्मोड़ा)


उत्तराखंड क्रांति दल के नेता व पूर्व प्रत्याशी महेंद्र रावत का 26 फरवरी के दिन निधन हो गया था .जिसके बाद उनके समर्थको व पैतृक गाँव में गमगीन मौहल है . जागेश्वर विधानसभा के बरिष्ठ नेता सुभाष पाण्डेय व पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया . पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री कुंजवाल , भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय व महेन्द्र रावत 2017 विधानसभा चुनाव में तीनों आमने सामने रहे . इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है सियासी रिश्ते हमेशा व्यक्तिगत रिश्तों से भिन्न होते हैं . इसी क्रम आज भाजपा लमगड़ा के मण्डल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भाजपाइयों ने उनके निवास स्थान में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की व दिवगंत महेन्द्र रावत की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की . मण्डल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट ने कहा कि महेंद्र सिंह रावत जैसे होनहार युवा के जाने से क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है , उन्होंने कहा की भाजपा परिवार इस दुःखद घड़ी में मृतक महेंद्र सिंह रावत जी के परिजनों के साथ खड़ा है .
इस दौरान
महामंत्री विजय सतवाल जी पूर्व महामंत्री मदन रावत , सुंदर बगड़वाल , जगदीश रावत , चिंता सिंह , नंदन रावत ,उमेश रावत , मीडिया प्रभारी रमेश बोरा सहित गाँव की मातृ शक्ति व अन्य भाजपा कार्यकर्ता रहे !!


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button