https://youtube.com/@hillsheadline9979
इंदिरा प्रियदर्शिनी गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स
आज दिनांक 28 फरवारी, 2023 को महाविद्यालय की एंटी ड्रग सैल द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड एवं फ्री ड्रग देवभूमि के तहत नशामुक्ति विषय पर छात्राओं को नशे के प्रति सचेत व जागरूक करवाने हेतु पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो० शशि पुरोहित द्वारा छात्राओं से दृढ़ संकल्प से नशे को मिटाने की अपील की गयी। छात्राओं ने नोडल अधिकारी डॉ० जीवन सिंह गढ़िया के निर्देशन में नशामुक्ति हेतु विभिन्न पोस्टरों व स्लोगनो के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये गए तथा जागरूकता फैलाई गयी।
प्रतियोगिता में डॉ देवकी गिरी, डॉ रश्मि पंत, डॉ बीना जोशी, डॉ श्वेता विश्नोई, डॉ हिमानी पंत, डॉ नीता शाह, डॉ प्रभा शाह, डॉ नेहा सिंह आदि उपस्थित रहे तथा छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।