“मूल निवासी पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखण्ड”के अध्यक्ष एन के गुसाईं के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने की पूर्व राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात
देहरादून महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा देने के बाद उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून पंहुचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके डिफेंस कालोनी देहरादून स्थित आवास पर उत्तराखंड मूल निवासी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर गुसाईं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
उत्तराखंड मूल निवासी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुसाईं ने बताया कि श्री कोश्यारी से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी जिसमे मूल निवासी पत्रकार एसोसिएशन की ओर से श्री कोश्यारी की आगे की राजनैतिक, सामाजिक यात्रा व उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामना दी गयी।
गुसाईं ने कहा कि शीघ्र ही एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल कोश्यारी से भेंट कर राज्य के दुदूरवर्ती इलाकों में कार्यरत पत्रकारों के हित के लिए सरकार से योजना बनाने के लिए आग्रह करेगा। जिससे उत्तराखंड की लोकप्रिय सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित व पत्रकार हितों का लाभ पर्वतीय क्षेत्रों में निवासरत पत्रकारों को मिल सके।