https://youtube.com/@hillsheadline9979
रुद्रपुर
भाजपा नेता राज परगाई बने सोशल मीडिया संयोजक.
भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल की सहमति के बाद उत्तरी रुद्रपुर के मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता ने अपनी कार्यकारणी के नये पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है नवमनोनित पदाधिकारियों में से राज सिंह परगाई को मण्डल सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया है . राज सिंह परगई इससे पहले जिला सोशल मीडिया सह संयोजक रहे इस बार उन्हें मण्डल से सोशल मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं ! जिम्मेदारी मिलने के बाद राज सिंह परगई ने जिलाध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष दोनों के हार्दिक धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को मैं बखूबी निभाने का प्रयत्न करूँगा व सोशल मीडिया जमीनी स्तर पर कार्य करके भाजपा के नीतियों को जन जन तक पहुचाने का प्रयत्न करूँगा !