अल्मोड़ा का बेटा हिमांशु 1 हफ्ते के बाद भी नही पहुँचा घर, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है!
अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कालेज में पढ़ने वाला 11वीं का छात्र हिमांशु गोस्वामी संदिग्ध हालात में लापता हो गया था
वो पिछले 27 जनवरी 2023 से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है हमारी जानकारी के अनुसार वह सहारनपुर से अल्मोड़ा लौट रहा था जिसके बाद वह हिमांशु अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाया। संदिग्ध परिस्थिति मेें गायब हिमांशु के परिजनों ने मामले की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की है वही क्षेत्र के समाजसेवी चंदन बिलवाल ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किये व अत्यंत गंभीर आरोप लगाये थे !कल ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाईव आकर जानकारी दी कि अभी तक हिमांशु घर नही पहुँचा ! यहाँ सवाल खड़ा ये होता है ! इतने दिन के बाद भी अब तक
पुलिस मामले को गंभीरता से क्यों नही ले रही है आखिर क्यों नही पहुँचा हिमांशु घर . चंदन बिलवाल ने कहा कि
हिमांशु के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है ! इस खबर के माध्यम से आप सबसे अनुरोध करते हैं खबर को शेयर करें जिससे एक परिवार को उसका बेटा मिल जाये!