विश्वेश्वर नवनिर्मित मंदिर में श्री हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है
भनोली (अल्मोड़ा)
पूर्व प्रधान भाजपा मण्डल अध्यक्ष जैंती भनोली कुंदन सिंह नगरकोटी ने जानकारी दी कि ग्राम खड़िया नौली जिला अल्मोड़ा में परम पावन पद्मपर्णा ( पनार ) नदी के तट पर श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर चौथारा में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा ,श्री राम कथा व भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है । उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कार्यक्रम इस प्रकार है –
श्री राम कथा -12 फरवरी 2023 से 18 फरवरी 2023 (फाल्गुन कृष्ण षष्ठी से फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तक )
भव्य कलश यात्रा दिनांक -12 फरवरी प्रातः 10:00 से
श्री हनुमान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा – दिनांक 12 फरवरी से 16 फरवरी 2023
पूर्णाहुति एवं महा भंडारा – दिनांक 18 फरवरी , महाशिवरात्रि ।उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कथा वाचन डॉ . संजय गुरुरानी द्वारा किया जाएगा पूर्व प्रधान व भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुंदन सिंह नगरकोटी ने सभी लोगों को पूरे परिवार सहित इस पावन अवसर पर पधार कर श्रीराम कथामृत का पान करने की अपील की