Hills Headline
भाजपा नेता पूर्व प्रधान वीरेंद्र रावत ने किया मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डेय का स्वागत !!
https://youtube.com/@hillsheadline9979
हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी ने लामाचौड़ मण्डल से धीरज पाण्डेयO को अध्यक्ष बनाया है उसके बाद जगह – जगह भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत हो रहा है
इसी क्रम में बची नगर से पूर्व ग्राम प्रधान व भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह रावत ने उनके कार्यालय पर जाकर उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया ! गौरतलब है कि
भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डेय व भाजपा नेता वीरेन्द्र रावत बहुत करीबी मित्र भी हैं . इस दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा कि धीरज पाण्डेय को अध्यक्ष बनाने पर भाजपा के नेतृत्व का धन्यवाद भाजपा ने एक योग्य व कर्मठ कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है और उन्होंने कहा कि धीरज पाण्डेय के मण्डल अध्यक्ष बनने पर बूथ स्तर से लेकर मडंल तक भाजपा बहुत मजबूत होगी जिसका परिणाम जल्द आगामी लोक सभा व निकाय चुनाव में दिखने को मिलेगा !