
https://youtube.com/@hillsheadline9979

भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला, सह प्रभारी गुरविंदर सिंह चंडोक की सहमति के पश्चात जिला ऊधम सिंह नगर के मण्डल प्रभारियों की घोषणा की जिसमे रुद्रपुर ग्रामीण का प्रभारी शालनी बोरा, रुद्रपुर उत्तरी का अजीत साह, रुद्रपुर दक्षिणी हरीश खनवानी, पंतनगर के लिये राकेश सिंह, किच्छा ग्रामीण राकेश त्यागी,किच्छा नगर ललित मिगलानी, बरा राजेश तिवारी, शक्तिफार्म ओमनारायण राणा, सितारगंज गोपाल बोरा, नानकमत्ता हिमांशु बिष्ट, झनकट शिखाहल्दार, नोसर से इंद्रपाल मान, खटीमा नगर विवेक रॉय ओर चकरपुर मण्डल के लिये किशोर जोशी को मण्डल प्रभारी बनाया।






