जनपद अल्मोड़ा से भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने मण्डल प्रभारियों की घोषणा की , जाने किसे कहा का प्रभारी बनाया !जिसमें आनंद सिंह डंगवाल को मजखाली मण्डल, धर्मेंद्र बिष्ट को सोमेश्वरमण्डल, प्रकाश भट्ट को श्याहीदेवी मण्डल जगदीश तिवारी को हवालबाग मण्डल,ललित सिंह दोसाद को अल्मोड़ा नगर मण्डल ,इंद्र सिंह डसीला अल्मोड़ा ग्रामीण मण्डल महेश सिंह बिष्ट ताकुला मंडल ,संजय डालाकोटी को भैंसियाछाना मण्डल ,कैलाश गुरुरानी को जागेश्वर मण्डल,महिपाल बिष्ट को दन्या मण्डल,देवाशीष नेगी जैंती भनोली मण्डल, राजेंद्र सिंह बिष्ट के लमगड़ा मण्डल से प्रभारी नियुक्त किया !
Hills Headline
उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।