https://youtube.com/@hillsheadline9979
जैंती (अल्मोड़ा)
भाजपा द्वारा अपने संगठनात्मक जिले के अध्यक्षों की घोषणा होने के बाद अब नवमनोनित मण्डल अध्यक्षों के स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया है इसी क्रम में आज जैंती भनोली के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष (भाजपा ) कुन्दन सिंह नगरकोटी का भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत हुआ ! कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें फूलमालाओं पहनाकरहार्दिक शुभकामनाएं प्रेरित की इस दौरान ब्लाक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगडवाल ,पूरन सिंह भंडारी ,कुन्दन सिंह बिष्ट , गंगा भट्ट,मनोज बिष्ट ,माधव नेगी सहित आदि मौजूद रहे !