उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

नाबालिग किशोरी को लव जिहाद में फँसाने के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का कड़ा रुख

नाबालिग किशोरी को लव जिहाद में फँसाने के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का कड़ा रुख

Hills Headline!!

देहरादून,उत्तराखंड!!




*नाबालिग किशोरी को लव जिहाद में फँसाने के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का कड़ा रुख*

*महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा देवभूमि में लव जिहाद, धर्मान्तरण जैसी घटनाओं के लिए नही है कोई स्थान*

*आयोग की अध्यक्ष ने एसएसपी टिहरी को दिए निर्देश, घटना के आरोपियों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई*

*सोशियल मीडिया में नाम बदल नाबालिगों को बहला फुसलाकर कर दोस्ती व गुमराह करने वालो को नही बख्शा जाएगा : कुसुम कण्डवाल*

जनपद टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर में कक्षा 10 की नाबालिग किशोरी को सैलून में काम करने वाले विशेष समुदाय के युवक द्वारा लव जिहाद में फंसा कर भगाने के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लिया है।

मामले में अध्यक्ष महिला आयोग ने कड़ा रुख करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से फोन पर वार्ता के क्रम में घटना की गंभीर जांच व प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। तथा उक्त पीड़ित किशोरी की काउंसलिंग के लिए भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि उक्त किशोरी की काउंसलिंग व देखरेख की जिम्मेदारी सीडब्ल्यूसी की टीम द्वारा कराई जाए।

उन्होंने कहा कि देवभूमि में लव जिहाद, धर्मान्तरण जैसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नही है और ऐसा करने वाले या उसमें शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं आयोग अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देवभूमि की बहन बेटियों को सोशियल मीडिया में नाम बदल दोस्ती के नाम पर बहला फुसलाकर कर गुमराह करने वालो को बख्शा नही जाएगा। प्रदेश की महिलाओं के साथ राज्य महिला आयोग किसी भी रूप में गलत हरकत बर्दाश्त नही करेगा।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि  मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया गया है। अभी नाबालिग को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, इसके बाद पीड़िता को संप्रेक्षण गृह में भेजा जाएगा। मामले में पीड़ित नाबालिग के बयानों के आधार पर घटना की जाँच की जा रही है। पीड़ता का मेडिकल किया जा रहा है जानकारी व साक्ष्यों के आधार पर उचित कानूनी करवाई की जाएगी।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button