उत्तराखंडसमाचार

वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट एन के गुसाईं ने धनतेरस तथा दीपोत्सव दीपावली के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline ii


पटाखे नहीं बल्कि दीपक जलाकर मनायें हर बार की दीपावली
——————-‐———————————-

देहरादून।  भाजपा नेता तथा राज्य  आंदोलनकारी एडवोकेट एन के गुसाईं ने धनतेरस के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

धनतेरस के पावन अवसर पर जारी अपने शुभकामना संदेश में एडवोकेट गुसाईं ने कहा- आप सभी को धनतेरस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह मंगल पर्व आपके जीवन में सुख,शांति, समृद्धि एवं वैभव लाये।आप सभी आरोग्य हो,आपके घर परिवार में धन की अमृत वर्षा हो, यही मेरी शुभ कामना है।

एडवोकेट एन के गुसाईं ने धनतेरस के पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धनत्रयोदशी के नाम से जाना जाता है।
भारत में धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि इस धनतेरस पर आपके जीवन में ढ़ेर सारी सफलता आये। प्रगति पर आपका कारोबार हो, घर में सुख-शांति का विस्तार हो, हर संकट का नाश हो, ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
गुसाईं ने अंत में सभी देवभूमिवासियों से आज के बाद हर दीपावली को प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जलाने के बजाय रोशनी जलाकर तथा मिठाइयां बांटकर दीपावली मनाने की अपील की है,क्योंकि इस समय देवभूमि का API(AIR POLLUTION INDEX) दीपावली से पहले ही काफी दूषित हो रखा है,और यदि समय रहते हमने दीपोत्सव को पटाखोत्सव के रूप में मनाया तो हमें सांस लेने हेतु कुदरत से सांसों की भीख मांगनी पड़ेगी।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button