समाचार

सेठ के पास पैसा होगा,चैनल खरीद सकता है

https://youtube.com/@hillsheadline9979

भारत के दिग्गज पत्रकारों में से एक हैं रविश कुमार . सोशल मीडिया (फ़ेसबुक व ट्विटर) पर भी उनके फैन व फॉलवर्स की तादात बहुत अधिक है जब उनकी NDTV से इस्तीफा की खबर सामने आ रही है तब से उनके समर्थकों में बेहद मायूसी छाई है ! सोशल मीडिया पर उन्हें भर्ती समर्थन मिल रहा है ! कोई उनके यूटयूब पर आकर पत्रकारिता का सलाह दे रहा है है तो कोई खुद का चैनल खोलने की सलाह दे रहा है ! उन्हें उनके समर्थक अपने अपने तरीके से समर्थन दे रहे हैं उन्हीं में से एक यूजर हैरी चौधरी हैं उनके पोस्ट लोग काफी शेयर कर रहे हैं उन्होंने लिखा है कि “सेठ के पास पैसा होगा,चैनल खरीद सकता है लेकिन जिंदा जमीर वाले पत्रकार को खरीदने की कीमत आज भी उसके पास नही है..🙏
Ravish Kumar NDTV
Ravish Kumar”
आपको बता दें कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के हाथ में आते ही एनडीटीवी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इससे पहले प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV के प्रमोटर ग्रुप RRPRH के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. दोनों का इस्तीफा मंगलवार 29 नवंबर को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया गया. अडानी ग्रुप की ओर से NDTV के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर लाया गया है ! हालांकि अब रविश कुमार कौन से न्यूज चैनल के साथ काम करेंगे अब तक ये बात सामने नही आई है ! वैसे रविश कुमार ने भी बता दिया फिहलाल क्या करने वाले हैं उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है।
आपका
रवीश कुमार


हमसे व्हट्सएप में जुड़ें


https://chat.whatsapp.com/E0cpkgYTzOLHJwiJkB4lZR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button