मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विधायक गोला ताजपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। जहां पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की गई। विधायक ने छावला थाने में मारपीट की शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा कि “पिछले 8 सालों में दिल्ली की जनता के साथ-साथ ये अपने कार्यकर्ताओं को भी छलने से पीछे नहीं हटे।
मटियाला से विधायक को AAP कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने के आरोप में मार भगाया!
ये ठगों की सरकार है, जो अपने कार्यकर्ताओं तक को नहीं छोड़ती तो आम लोगो को क्या छोड़ेगी।”