उत्तराखंडसमाचार

कंपनी जॉब!! इस कंपनी में आ गयी है बम्पर पदों में भर्ती , यहाँ से करें आवेदन !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का “डिजिटल भारत” लगातार साकार होते जा रहा है न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि DIZIBHARAT के मैनेजिंग डायरेक्टर सक्षम सक्सैना ने कम्पनी डिजीटल फील्ड में 360 मार्केटिंग, चुनाव मैनेजमेंट, प्रोफेशनल प्रॉडक्ट शूट के अलावा बॉलीवुड एक्टर, टी. वी एक्टर उपलब्ध कराती है, एड फ़िल्म, वेब सीरीज, म्यूज़िक एल्बम, आदि के लिए टी सीरीज, जी म्यूज़िक, सोनी म्यूज़िक आदि के प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि कम्पनी दिसंबर प्रथम सप्ताह में ही हल्द्वानी ऑफिस खोलने जा रही है एवं फ़रवरी 2023 तक देहरादून में ऑफिस का सुभारम्भ करेगी। सक्षम मूलतः उत्तराखंड शीशमहल हल्द्वानी के निवासी हैं तथा सैंट पॉल स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने बताया वर्तमान में डिजीभारात का ऑफिस दिल्ली के प्रीत विहार एवम गाजियाबाद के कौशांबी में उपलब्ध है कम्पनीका 2023 तक लगभग 10 से 12 प्रदेशों में ऑफिस खोलने का लक्ष्य है। सक्षम ने बताया कि कंपनी को उत्तराखंड में 100 फील्ड सैल्स एक्सक्यूटिव 12 टीम लीडर तथा 2 स्टेट हैड की आवश्कता है जो की अपने ही क्षेत्र व जिले में रहकर कंपनी के लिए कार्य करने का सुनहरा मौका है।
आवेदन के लिए यहाँ पर संपर्क करें HR@dizibharat.in पर मेल एवं 9105336015 resume WhatsApp


www.dizibharat.in website

पर आवेदन कर सकता है


Dizibharat

070176 21733

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button