DRDO 2022 Recruitment :
नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये फिर एक अच्छी खबर है(DRDO) डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन में जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, वाहन ऑपरेटर, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, स्टोर, सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों पर तैनाती के लिए भर्ती निकली है. डीआरडीओ एडमिन एंड एलाइड कैडर (A&A) के तहत ग्रुप बी और सी के 1061 विभिन्न पदों पर नियुक्तिया निकली हैं इसके लिए सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) के माध्यम से आवेदन की प्रकिया 7 नवंबर 2022, सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है .
इन पदों के लिये योग्यता , उम्र सीमा या किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिये डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट http://drdo.gov.in
या फिर सीधे संबंधित लिंक
https://www.drdo.gov.in/ceptm-advertisement/1920
पर विजिट अवश्य करें यहीं से आप आवदेन भी कर सकते हैं डीआरडीओ के विभिन्न खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर 2022 है. इस तारीख तक या उससे पहले योग्य अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. DRDO की तरफ से भर्ती परीक्षा की तारीखों का एलान आने वाले दिनों में घोषित किया जाएगा. डीआरडीओ में ग्रुप बी और सी के खाली 11 पोस्ट पर भर्ती परीक्षा के सभी चरणों को पास करने वाले 1061 उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि विज्ञापन संख्या CEPTAM-10/A&A को सावधानीपूर्वक देख लें. विज्ञापन में संबंधित पद की योग्यता और आयुसीमा को उम्मीदवार ध्यान से चेक कर ले जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं !