Delhi AAP दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. ABP न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक आम आदमी पार्टी ने अपने सभी वार्डों में 250 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है आप पार्टी ने इस बार के एमसीडी चुनाव में कई मौजूदा पार्षदों का टिकट काट दिया है. इसके अलावा कुछ नेता भी, जो पार्टी का प्रत्याशी बनने का दावेदारी कर रहे थे, उन्हें टिकट नहीं मिला. ऐसे में इन नेताओं की पार्टी को लेकर नाराजगी सामने आने लगी है. इसी कड़ी में आप पार्षद का हाई टेंशन वायर टावर पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर आप पार्षद हसीब उल हसन ने टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया और पार्टी पर पैसे लेकर टिकटों की लेन-देन का बड़ा आरोप लगाया. भाजपा पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो डालकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा
देखिये