

Hills Headline!!
हल्द्वानी,नैनीताल!!
सतमोला कवियों की चौपाल द्वारा 27 अप्रैल रविवार को सर्वधर्म संगम टीवी चैनल नोएडा के स्टूडियो में देशभर से पधारे चालीस कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया । यह कार्यक्रम साधना टीवी, इशदेन टीवी, जिओ टीवी एवं अन्य अनेक टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर की कवयित्री श्रीमती इन्द्रा तिवारी इंदु को भी काव्य पाठ का अवसर मिला। श्रीमती इंदु शहर के प्रसिद्ध विद्यालय हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज में प्रवक्ता है,तथा पूर्व में भी काव्य पाठ हेतु बहुत से सम्मान अर्जित कर चुकी हैं। मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्थान एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक डॉक्टर सुनील बाबूराव कुलकर्णी द्वारा सभी का मार्गदर्शन किया गया।कवियों की चौपाल मंच के संस्थापक आदरणीय प्रवीण जी द्वारा सभी का स्वागत किया गया। श्रीमती इंदु की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त किया।




