यदि आप राशन कार्ड धारक हैं और सरकार की तरफ से राशन लेते हैं तो आपको ये नियम जरूर जानना चाहिए, अन्यथा आपको भारी नुकसान हो सकता है ! जारी किए गए नए निर्देश सरकार की ओर से फ्री राशन की सुविधा दी जाती है, जिसका कई अपात्र लोग फायदा उठा रहे हैं. इसी को रोकने के लिए सरकार की ओर से नए नियम बनाए गए हैं. साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है कि नए निर्देशों का पालन न करने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द हो जाएगा.
▪️कराना होगा वेरिफिकेशन
केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ऐसे सभी लोग जो भी फ्री राशन वाली सुविधा का फायदा ले रहे हैं उन्हें अपना वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है. अगर आप वेरिफिकेशन में अपात्र पाए जाते हैं तो आपका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा.
▪️2 करोड़ 41 लाख कार्ड रद्द हो चुके हैं
रद्द देश में ऐसे लोग भी राशन ले रहे हैं जो इसलिए लिये पात्र नही हैं इसलिये सरकार तेजी से अपात्र राशन कार्ड धारकों के कार्ड को कैंसिल कर रही है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. Zee न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक लगभग 2 करोड़ 41 लाख कार्ड रद्द हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा कार्ड यूपी में रद्द किए गए हैं! अतः अधिक जानकारी या राशनकार्ड को अपडेट करवाने अधिक जानकारी के लिये आप अपने नजदीकी राशन वितरक से भी ले सकते हैं !