
ऊधमसिंह नगर

“उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस ” को फोरेंसिक सांइस लैब के संयुक्त निदेशक डॉक्टर दयाल शरण के नेतृत्व में वृक्षारोपणकर धुमधाम से मनाया। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर रीजनल फोरेंसिक लैब रूद्रपुर में डॉ दयाल शरण की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ,वर्तमान विधायक तिलक राजबेहड़ और विशिष्ट अतिथि सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉरेनू शरण ने सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया।तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जन ने अपने विचारों को प्रस्तुत कर राजकुमार ठुकराल ने कहा फौरेसिक लैब रूद्रपुर द्वारा तमाम केशों में पीडि़तों को शीध्र न्याय दिलवाया गया है तथा आज के अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचने के लिए फौरेसिक विज्ञान ही एकमात्र शास्त्र है तथा वर्तमान विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहाफौरेसिक विज्ञान को अपराधिक न्याय प्रणाली को अकाट्य सबूत बताया कहा फौरेसिक से अपराधी बच नहीं सकता।डॉ दयाल शरण ने कहा कि राज्य स्थापना के बाद राज्य के विकास के साथ साथ फौरेसिक विज्ञान प्रयोगशाला का भी महत्वपूर्ण विकास हुआ तथा तमाम जघन्य अपराधों में सजाएं हुईं तथा हम भविष्य में भी और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।।डॉरेनू ने अपने शब्दों में उत्तराखंड के शहीदों व स्तन्त्रता सेनानीयों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, कहा देव भूमि की पावन धरा बलिदानियों की सदैव रीणिं रहेगी ।समस्त प्रांगण में उपस्थित जन को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्वागत, अभिनंदन व बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।सांस्कृतिक ,पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ दयाल शरण ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को बुके देकर स्वागत कर सॉल और मूमेंटो देकर सम्मानित किया। तथा समाज सेवी सीमा पाठक, रूद्राफर्नीचर कंपनी के नरेन्द्र नांरग,रोहित खंडेलवाल, रामदास पात्रे नंदा ऑटोमोबाइल हल्द्वानी, पत्रकार दैनिक जागरण संदीप जुनेजा, अमर उजाला टूहिन शर्मा, संजय ठुकराल आदि सम्मानित जन को स्मृति चिन्ह और सॉल भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सीमा पाठक, अल्का रस्तौगी, योगेश रस्तौगी, हर्षिता शर्मा, प्रज्जल रस्तौगी, रेनू शुक्ला, मथुरा दास,पुष्पा मौर्य, मेघा गुप्ता, कुसुम, लैब इन्सपेक्टर संजय जोशी, पुनीता बलौदी, जूली राणा,महेश चंद जोशी, दीपक शर्मा, लता कोहली, राविया खान,मनीष बिष्ट, मनीष मेहरा, हरिश्चन्द्र, भगवत,रामकुमार तनू शुक्ला ,विपुल कुमार,दुर्वेश तिवारी, आदि मौजूद रहे।




