https://youtube.com/@hillsheadline9979
लमगड़ा(अल्मोड़ा)
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस को पूरे प्रदेश में मनाया गया है ! इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया इस अवसर पर लमगड़ा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद स्थापना दिवस मनाया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि लमगडा़ मण्डल अध्यक्ष संजय डालाकोटी रहे ! इस दौरान जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बालम सिंह कपकोटी, हरीश कपकोटी, इन्द्र डसिला ,भगवत फर्त्याल मण्डल मंत्री हरीश सिंह सिजवाली सहित सभी कार्यकर्ताओं शामिल रहे !