उत्तराखंडसमाचार

देश को मिले 50वें मुख्य न्यायधीश , राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ , पिता भी दे चुके हैं सेवा ,कौन हैं जानें !👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://youtube.com/@hillsheadline9979

नई दिल्ली


स्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को आज 09/ 11/2022 बुद्धवार को 10 बजे दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने देश के 50वें सीजेआई के तौर पर शपथ दिलाई । टाइम्स नव भारत व ANI न्यूज के से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जस्टिस चंद्रचूड़ इसी के साथ अपना ऑफिस संभालेंगे और उनका कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 तक रहेगा। महाराष्ट्र के पुणे से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस सुप्रीम कोर्ट के फिलहाल दूसरे सबसे सीनियर जज हैं। 11 नवंबर, 1959 को जन्में जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ देश के 16वें सीजेआई थे, जिनका कार्यकाल दो फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक रहा था।

https://twitter.com/ANI/status/1590200894033113090?t=C_3C6JOukYBN4D1-VZM8oQ&s=19


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button