आजकल साइबर ठगी हमारे समाज का बड़ा ही चिंतनीय बिषय है , वर्तमान समय में कब किस व्यक्ति के साथ किस बहाने से ठगी हो जाये इसका कुछ पता नही है ! आजकल साईबर ठगों के मुख्य हथियार सोशल मीडिया , फोन कॉल्स , टेक्स्ट मैसेज आदि बनायें हैं उत्तराखण्ड पुलिस भी बार- बार हमें सचेत रहने की हिदायत देती है ! हालांकि कई मामलों में साईबर क्राईम की सक्रियता से पैसे की रिकवरी भी हो जाती है और साइबर ठगों को गिरफ्तार भी कर लेती है फिर भी आपकी जागरूकता के लिये
*HillsHeadline* ने ये खबर आपके लिये बनाई है !
साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिये पुलिस सख्ती के साथ-साथ हमें भी जागरूक होना चाहिये ! !आओ जरा विस्तार से समझें क्या- क्या जानकारी होने से आप साइबर क्राइम को कंट्रोल करने में अपनी मदद कर सकते हैं !
▪️ओटीपी साझा ना करें :- आज कल कई साइबर ठग इंटरनेट के माध्यम से हमारे अकाउंट पर छेड़छाड़ कर सकते हैं पैसे का ट्रांजेक्शन के लिये उन्हें ओटीपी की जरूरत होती है
ऐसे में वो आपसे संपर्क करके
OTP(One Time Password) हड़पने की कोशिश करता है ! बैंक , या अन्य ट्रांजेक्शन apps में KYC अपडेट या अन्य बहाना बना सकता है! जहाँ तक सच्चाई ये
है कोई भी बैंक या Pay apps आपको फ़ोन करके ओटीपी नही माँगेगा , मांगता भी है आप शेयर ना करें इसकी आड़ में आप साईबर ठगी का शिकार हो सकते हैं अतः आप नजदीकी ब्रान्च में जाकर , संबंधित विभाग के ऑफिसियल नम्बर्स से कंफर्म अवश्य करें !
▪️Play Store से कोई भी app डाऊनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग , Apps के निचे दिए किये लोगों कमेंट्स पढ़कर व यूज़र्स की संख्या जानकर ही डाउनलोड करें ! साइबर ठग हमें इन नये Apps के जरिये भी ठग सकता है क्योंकि हम कोई भी एप्लीकेशन उपयोग करते हैं तो उसमें हमारे द्वारा परमिशन देते ही हमारा Google Account, Mobile आदि अपडेट हो जाते हैं ! ऐसे में भी आपका डेटा लीक होने की संभावना बढ़ जाती है
जिससे आप यहाँ भी ठगी का शिकार हो सकते हैं !
▪️Phone Pay , Google Pay , Paytm संबंधी स्वतः OTP आये तो सतर्क हो जायें !
चाहे आप गूगल पे चला रहे हैं या नही साईबर ठग आपके नम्बर से Google Pay , Phone Pay
Paytm में एकाउंट बना सकता है ! जिससे आपके मोबाईल ओटीपी का मैसेज आयेगा
ऐसे में पुलिस से , नजदीकी बैंक की शाखा में जाये व उनसे सहायता लें हो सके आपके अकाउंट की कुछ समय तक बैंक ट्रांजेक्शन रोक दें !
▪️किसी भी लालच में आकर बिना मेहनत पैसे कमाने वाले लिंक पर क्लिक ना करें ! आजकल व्हाट्सएप ग्रुपों में कई तरिके ऐसे के ऐसे लिंक आते हैं जिसमें लालच दिखाया जाता है , जैसे किसी कंपनी/व्यक्ति के द्वारा मोबाईल , मोबाईल रिचार्ज या पैसे बांटे जा रहे हैं ! सच्चाई ये है ऐसे लिंक में आपके मोबाईल नम्बर या गूगल खाते के माध्यम से आपका डाटा लीक होने की संभावना हो सकती है !
▪️व्हट्सएप पर केबीसी कांटेस्ट
संबंधित मैसेज पर विश्वस ना करें !ऐसे में ठग आपको बोलेंगे आप इतने पैसे जीत गए , उसके लिये पहले आपको इतना पैसा देना होगा , कतई विश्वास ना करें
सच्चाई ये है हमारी जानकारी के अनुसार KBC का कॉन्टेस्ट इस तरीके से मोबाईल नम्बर से नही होता है !
▪️ बैंक अकाउंट, डिजिटल पे अकाउंट्स , बजली , पानी , सैलरी या फिर पैंशन आदि सेवा KYC की वजह से बन्द हो रही हैं
इन पर विश्वास ना करें , इस प्रकार की कॉल आने पर अपने नजदीकी शाखा में जाकर पता करें , वैसे जहाँ तक सच्चाई ये है
इनमें से कोई भी विभाग फोन करके KYC नही करवाता है !
▪️किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी
या डिजिटल पे Apps के कस्टमर केयर नम्बर गूगल सर्च करके ना निकालकर
उसके ऑफिसियल वेबसाइट में से निकालें या फिर इनके नजदीकी सखाओ में जाकर प्राप्त करें , क्योंकि आजकल कई ठगों ने तरह तरह के फर्जी वेबसाइट बनायें हैं , जिससे आप बहुत बड़ी ठगी का शिकार हो सकते हैं !
▪️अनाचक किसी भी डिजिटल पे(Phone Pay , Phone Pay , Paytm Etc ) अनजान नम्बर से बिना वजह चोटी सी राशि 10,20,50 आदि आये तो सतर्क हो जाये क्योंकि साइबर ठग आपको पैसे दिखाकर दुगुना पैसा देने का दावा कर सकता है
और आपसे बड़ी राशि हड़प सकता है !Hills Headline की तरफ से आप सबको जागरूक करने की छोटी सी कोशिश है , कृपया खबर शेयर करें , खुद भी जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें !
!सावधान रहें- सतर्क रहें !