
यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते हो और आपके पास आईटी डिग्री धारक हो तो ये खबर आपके लिये
बहुत बेहतरीन है न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार
नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा 10 आईटी ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आप ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. नैनीताल बैंक लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार बैंक में 10 पद पर भर्तियां की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा.
इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/आईटी स्पेशलाइजेशन में बीई/बीटेक, कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन, एमसीए या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. संबंधित कार्यों में अनुभव भी होना चाहिए. उम्र सीमा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 22 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों के साथ 36,000 रुपये से 63,840 रुपये प्रति माह तक वेतन होगा ! आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1,500 रुपये का शुल्क अदा देना होगा. चयनित उम्मीदवारों फाइनल सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
यहां भेजें आवेदन पत्र
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उपाध्यक्ष (एचआरएम), नैनीताल बैंक लिमिटेड, प्रधान कार्यालय, 7 ओक्स बिल्डिंग, मल्लीताल, नैनीताल -263001 (उत्तराखंड) के पते पर आवेदन पत्र अंतिम तारीख से पहले भेजने होंगे.




