एलन मस्क द्वारा ट्विटर के खरीदे जाने के बाद आये दिन कुछ ना चर्चा का बिषय बन रहा है ! अब बड़ी खबर सामने आ रही है ! दरअसल , न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार एक बड़ी खबर आ रही है जिससे ट्विटर पर ब्लू टिक वाले यूजर्स को झटका लग सकता है ! न्यूज सूत्रों के अनुसार अब Blue टिक मेंबर्स को लेना होगा एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस , ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स को ट्वीट एडिट समेत कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन 19.99 डॉलर यानी करीब 1,600 रुपये है। कहा जा रहा है कि जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा। इस खबर पर मीडिया में तरह तरह की खर्चाएँ हो रही हैं ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दरअसल एक यूजर ने एलन मस्क को ट्वीट करके पूछा था कि उसके पास भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं, बावजूद उसे ब्लू टिक नहीं मिल पा रहा है। इस ट्वीट के रिप्लाई में ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक का इशारा किया है।