गुजरात
गुजरात के मोरबी में माच्छू नदी पर स्थित झूलता पुल गिर गया था. इस हादसे में 134 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मामले में सख्ती दिखाते हुवे गुजरात पुलिस ने अब तक 9 लोगों को हिरासत में ले लिया है हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों की अस्पताल ले जाकर कोविड जांच करवाई. मोरबी पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें दो प्रबंधक, दो मरम्मत करने वाले कॉन्ट्रेक्टर पिता और पुत्र, तीन सुरक्षा गार्ड और दो टिकट क्लर्क शामिल हैं. न्यूज रिपोर्ट्स अनुसार राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने सोमवार (31 अक्टूबर) को कहा कि मोरबी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, हम संवेदना व्यक्त करते हैं. कल शाम को 6.30 बजे पुल गिरा था. हमने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आईपीसी की 304, 308 धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे.
गिरफ्तार किये हुवे लोग :- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने जिन 9 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं- दीपक पारेख (44), दिनेश दवे (41), मनसुख टोपीया (59), मादेव सोलंकी (36), प्रकाश परमार (63), देवांग परमार (31), अल्पेश गोहिल (25), दिलीप गोहिल (33) और मुकेश चौहान (26).