देश-विदेशसमाचार

देश के सोशल मीडिया यूजर्स अब जल्द ही फेसबुक, ट्विटर की सरकार से शिकायत कर सकेंगे, लगेगा मनमर्जी पर नियत्रण , 3 महीने में “ग्रीवांस कमेटी” का गठन

भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स अब जल्द ही ट्विटर और फेसबुक की सरकार से शिकायत कर सकेंगे. सरकार आने वाले 3 महीनों में एक ” ग्रीवांस कमेटी” का गठन करने जा रही है. ये कमेटी, यूजर्स को फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म के उन नियमों और निर्णयों से असहमत होने की स्थिति में शिकायत करने का एक विकल्प होगी. Abp न्यूज के सूत्रों के अनुसार ये ग्रीवांस कमेटी यूजर की उन समस्याओं की शिकायतों को सुनेगी जिनको सोशल मीडिया कंपनियों की वजह से हो रहे हैं और कंपनी उन समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार (28 अक्टूबर) को जारी गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक तीन महीने के अंदर इन कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा. इस कदम को बड़ी टेक कंपनियों फेसबुक और ट्विटर के ऊपर नियंत्रण के रूप में देखा जा सकता है. अक्सर देखा गया है फेसबुक व ट्विटर के द्वारा यूजर्स पर बहुत मनमानी हो रही है जैसे कि बिना किसी कारण यूजर्स के Account बन्द हो जाते हैं , Facebook account के वेरिफिकेशन के लिये ओटीपी का नही आना , आईडी हैक आदि समस्याओं का सामना यूजर्स को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ! मोदी सरकार के इस कदम से , इन समस्याओं से निजाद मिलने की संभावना हो जायेगी !


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button