
लक्सर
लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है . बताया जा रहा की इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई है. फायरिंग की इस घटना में एक बदमाश शकील नामक को गोली भी लगी है, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया !मुठभेड़ में घायल बदमाश शकील मेरठ का रहने वाला है. न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला कि वहीं, मुठभेड़ के बाद एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने सिविल अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मियों से मामले की जानकारी ली. एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश उन्हीं में से एक है, जिन्होंने 4 दिन पहले लक्सर में पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है और उसी के आधार पर फरार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
16 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज इलाके में कुछ बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया था. दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों पर गोली चलने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैली हुवी है . घायल पुलिसकर्मियों के नाम पंचम और राजेंद्र हैं. दोनों ही पुलिसकर्मी लक्सर मेन बाजार चौकी में तैनात हैं !






