https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी(उत्तराखण्ड)

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के अस्थायी कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया करवा चौथ की पूजा अर्चना।पति की दीर्घायु, सुखसमृद्धि,अखण्ड सौभाग्य का पावन पर्व करवा चौथ व्रत को बडे ही हर्षोल्लास से मनाया।बहनों ने करवा चौथ का निर्जला व्रत कर चांद और पति की पूजा अर्चना की।शिव,गौरा,गणेश जी, कार्तिक की भी संपूर्ण विधि विधान से पूजा की।गीत,भजन गाए गये।इस अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर रेनू शरण, सचिव धीरज शरण ,अन्नू,सुमन वर्मा, पुष्पा मोर्या,कृष्णा, आहन,रामा अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।




