भैरव खोलिया
बागेश्वर(उत्तराखण्ड)
जनपद बागेश्वर में कलना बैंड से जलमानी बैंड निर्माणाधीन मोटर मार्ग के बिलखेत गैराड़ से आगे कई वर्षों से रुके निर्माण कार्य को100% S C परिवारों के गांव सुकराडी,घटगाड़ होते हुए अम्बेडकर गांव भेरु चौबट्टा तक बनाये जाने की मांग ग्रामसभा वलना के जुझारू ग्रामप्रधान दयाकृष्ण खोलिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गैराड़ शंकर नगरकोटी,ग्रामप्रधान भेरुचौबट्टा नवीन चंद्र,ग्राम प्रधान भतौड़ा अरुण टम्टा, युवा भाजपा नेता आशीष धपोला,PWD कपकोट के AE पी एस फर्त्याल,जे ई संतोष कुमार ने DFO बागेश्वर श्री हिमांशु बागरी से मुलाकात कर चर्चा की। संबंधित विभाग द्वारा पूर्व में जमीनी सर्वे के बजाय त्रुटिपूर्ण गूगल सर्वे में सुकराडी,घटगाड़ को छोड़कर पूरी सड़क जंगल से दिखाए जाने की वजह से पूर्व में भेजी गई फाइल पर आपत्ति लग गई थी,प्रधानों की डी एफ ओ से हुई सकारात्मक वार्ता में त्रुटि में सुधार कर पुनः सही सर्वे रिपोर्ट की फाइल संबंधित उच्चाधिकारियों को स्वीकृति हेतु भेजी गई तथा समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।