सोशल मीडिया
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी हमेशा अपने अलग ही अंदाज से सुर्खियों में रहते हैं ! सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं !21.7 मिलियन लोग उनके फॉलवर्स हैं. जिससे समझा जा सकता है कि राहुल की लोकप्रियता भी कम नही है !! लेकिन कभी भाषण देते वक्त ऐसी गलती कर बैठते हैं सोशल मीडिया में खूब ट्रोल भी होना पड़ता है ! हालांकि कई विडीयो में ऐसा भी देखा गया जिनमें राहुल गाँधी के भाषणों तोड़ मरोड़कर भी दिखाया जाता है ! उन्हें अक्सर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुवे देखा गया है ! 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा बोल दिया कि मीडिया, सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया , भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मुद्दा (मैं भी हूँ चौकीदार )बनाकर जीत हासिल की ! आज कल कांग्रेस की “भारत जोड़ो” यात्रा भी खूब चर्चा में है !फिलहाल कल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुवे अपने ट्विटर पर लिखा की
‘राजा’ का अन्याय देखो!
खाद- 5% GST
ट्रैक्टर- 12% GST
कीटनाशक- 18% GST
।जहां देश का पेट भरने वाले अन्नदाताओं से भाजपा वसूली कर रही है, वहीं भारत जोड़ो यात्रा किसानों की आवाज़ बुलंद कर रही है। हम किसानों के साथ थे, हैं और रहेंगे। जैसे ही उन्होंने पोस्ट डाला तो जनता भी सामने आ गयी, लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे
उन टिप्पणियों में कुछ को पढ़कर आपकी हँसी भी रुकेगी !
उन्ही टिप्पणियों में कुछ आपके सामने रख रहे हैं !
आइये जानें क्या लिख रही है जनता !
ठाकुर शाहब नाम के यूजर लिखते हैं
“राहुल गांधी कोरी बकवास करते हैं राजस्थान के किसानों को लोन माफी का वादा कर जमीनें नीलाम करवा दी ।”
शुभी शुक्ला नाम की यूजर लिखती हैं
Tum likho aap South Indians kay sath hai 😂 aur vahi rahege 🤣
अहमद अंसारी नाम के यूजर लिखते हैं
I proud of you sir
हितेंद्र नाम के यूजर लीखते
राजा का अन्याय देखो,
देश में बढ़ती महंगाई देखों,
युवा बेरोजगार देखो,
असुरक्षित महिलाएं देखो,
बेबस किसान देखो,
डूबता अर्थतंत्र देखो,
राजा का अन्याय देखो।
रितेश नाथ तिवारी नाम यूजर
उनके ही पोस्ट लिखते हैं कि
‘राजा’ का अन्याय देखो!
खाद- 5% GST
ट्रैक्टर- 12% GST
कीटनाशक- 18% GST
जहां देश का पेट भरने वाले अन्नदाताओं से भाजपा वसूली कर रही है, वहीं भारत जोड़ो यात्रा किसानों की आवाज़ बुलंद कर रही है। हम किसानों के साथ थे, हैं और रहेंगे।
इससे अधिक कमेंट्स आप खुद ट्विटर लिंक में पढ़ सकते हैं !