https://youtube.com/@hillsheadline9979
हलद्वानी(उत्तराखण्ड)
।गुरुदेव फॉउंडेशन द्वारा परिणय वाटिका बैंकट हॉल में मिसेज करवा चौथ क्वीन प्रतियोगिता तथा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉक्टर रेनू शरन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । विशिष्ट अतिथि रिचा गोयल को आमंत्रित किया गया। समारोह में डांडिया तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करवा चौथ क्वीन का खिताब राधिका टण्डन के सर सजा तथा सुशीला बगडवाल को बेस्ट डांसर के खिताब से नवाजा गया। विजेताओं को गुरुदेव फॉउंडेशन की संस्थापिका हर्षिता द्वारा पुरुस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल मे एम. एस. सेवा संस्थान की अध्यक्ष मीरा श्रोत्रिय , ऋचा गोयल तथा हर्षिता शर्मा स्वयं रहे। समारोह में कमलेश बगडवाल , स्वाती गोयल तथा अर्चना गोयल तथा शहर की सम्मानित महिलाएं मौजूद रहीं।