देहरादून
उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जंग में उतर चुके हैं ,पिछले 1- 2 महीनों से भ्रष्टाचारियों के ताबड़तोड़ एक्शन लेकर शाबित कर दिया है कि वो किसी भी भ्रष्टाचारी पर रहम करने के मूड में नही है अभी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है ! राज्य में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करके खुद को शाबित कर रहे हैं मुख्यमंत्री धामी , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर एक और बडा फैसला हुआ है। निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को सेवाओं से बर्खास्त करने का फैसला लेते हुये आदेश जारी कर दिये गये है।
सचल दल इकाई देहरादून के आशारोडी में तैनात रहते हुये हरियाणा नंबर के एक वाहन से जो की माल लेकर देहरादून आ रहा था से रिश्वत मांगने व लेने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई थी। मामले की जांच संयुक्त आयुक्त अजय कुमार को सौॆंपी गई थी।