उत्तराखंड

सावधान ! भूलकर भी ये गलती मत करना 5G के नाम पर हो सकता है फ्रॉड , पुलिस भी दे रही हिदायत !

आजकल साइबर क्राइम  का खतरा इतना बढ़ गया है कि कब किसके साथ ठगी हो जाये कुछ पता नही , साईबर ठगों ने ठगी करने के लिये अलग- अलग तरीके के  जाल बिछाये है !  ऐसे में आपको खुद सावधानी बरतनी होगी ! जैसा की  ठगी के कई तरीके के मामले  पहले भी  सामने आ चुके हैं ! इनमें से  अधिकांश मामलों में  मुख्य कारण है ,   जानकारी का  अभाव। जाने अनजाने में  या बिना कुछ किये पैसे कमाने के लालच में हम ऐसे लिंक में  क्लिक कर देते हैं या  ठगों के झांसे में आकर उन्हें ओटीपी बता देते हैं ! बीच – बीच में हमारी मित्र पुलिस  हमें सचेत करते रहती है ! अभी उत्तराखण्ड पुलिस ने 4g-5g के नाम पर साईबर ठगी का आशंका जताई !  जैसे ही देश में नई टेक्नोलॉजी या नई योजना आती है जो लाभाविंतो का  आधार कार्ड या  अन्य दस्तावेज के नाम पर   ठगी का आशंका बढ़ने  की संभावना हो सकती है  !  इसी को देखते हुवे  उत्तराखण्ड पुलिस ट्वीट कर सचेत किया कि    “सिम को 4G से 5G करने के लिए अगर आपको कोई कॉल या मैसेज  आये तो उसके साथ OTP न शेयर करें और न भेजे हुए किसी लिंक पर क्लिक करें!”इस खबर  का उद्देश्य इतना है कि
आप,  आपका परिवार , आपके दोस्तों  के बैंक खाते सुरक्षित रहे ! इसलिये आपसे अनुरोध करते हैं खबर को शेयर करके
सभी को  जागरूक करें !!


*सावधान रहें- सतर्क रहें*

#CyberSafety #CybersecurityAwarenessMonth
#SurakshaGuru
#UttarakhandPolice
@Cyberdost https://t.co/uLdMbdXYEQ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button