ब्रेकिंग :- किसान नेता राकेश टिकैत गये अंकिता भंडारी के घर , लगाया बड़ा आरोप , कहा 10 अक्टूबर प्रदर्शन कर इन पर करेंगे कार्यवाही की माँग !

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी आज देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने अंकिता के परिजनों से इस दुख की घड़ी में उनकी हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने इस हत्याकांड के सबूत मिटाने के लिए रिजॉर्ट को तोड़ा है. उन्होंने कहा कि किसान मंच 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी पौड़ी के कार्यालय में प्रदर्शन करके उन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेगा, जिन्होंने रिजॉर्ट में सबूत मिटाने की कोशिश की है.इस सम्बंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कल दिनांक 05/10/2022 को उत्तराखंड के श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के गांव डोभ श्रीकोट पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिवार से मिलेंगे ।आज अंकिता के परिजनों से मुलाकात करने बाद वीडियो डालते हुवे ट्वीट किया किउत्तराखंड के श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के गांव डोभ श्रीकोट पहुंचकर अंकिता भंडारी के परिवार से मिलकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।अंकिता पूरे देश की बेटी हैं सरकार सही से जाँच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दे और परिवार को न्याय दिलाने का काम करे ।

https://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1577593228127109120?t=N5wRCPu-9WS3MKTgZ7i5Hw&s=19





