उत्तराखंडसमाचार

ऐड़ी देवता मंदिर में चल रहे बॉलीवाल के फाइनल मैच में विधायक मोहन मेहरा बने मुख्य अतिथि , नरेंद्र बिष्ट बने विशिष्ट अतिथि, विजेता टीम को दी ट्रॉफी …….

 

अल्मोड़ा(लमगड़ा)


विधानसभा के विकास खण्ड लमगड़ा तल्लासालम के ऐड़ी देवता मंदिर मे चल रही नवरात्री के दसवी दिन पूजा अर्चना पर व ऐड़ी मंदिर मे चल रहे बॉलीबाल मैच  फाइनल के मुख्य अतिथि जागेश्वर विधानसभा के विधायक मोहन सिंह महरा जी एवं विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड धोलादेवी के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह विष्ट जी रहे साथ ही माननीय विधायक ने सभी श्रद्धालुओं को विजयदशमी  की बधाई देते हुये सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेणा दी साथ ही मंदिर स्थल पर विकास हेतु विधायक निधि अवमुक्त की और बॉलीबाल मे विजेता एवं उप विजेता टीम को बधाई देते हुये ट्राफी एवं पुरुस्कार वितरण किया और सभी सामाजिक ब्यक्तियो से मुलाकात करते हुये समस्या सुनी और समाधान के लिये आश्वासन दिया और मंदिर मे पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली के लिये प्रार्थना की साथ मे पूर्व प्रधान खीमानन्द पालीवाल , राजेंद्र जोशी , धनी राम , दीवान राम , और पूर्व जिलापंचायत सदस्य श्याम नारायण पांडे ,सामाजिक कार्यकर्ता हर सिंह नेगी , पान सिंह , कुन्दन सिंह , बलवंत सिंह नगरकोटी , जीवन सिंह नगरकोटी ,कमलेश राणा , प्रकाश चन्द्र आर्या सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button