*कुसुमखेड़ा हलद्वानी में हुवा
व्यवासियक हॉल का शुभारंभ हुवा !
*हल्द्वानी*
आज हलद्वानी कुसुमखेड़ा , सेंट्रल अस्पताल के सामने होटल पुष्पांजलि के 3 फ्लोर मे विशाल व्यवसाय हाल का शुभारंभ हुवा है !व्यवसायिक हॉल के स्वामी गोविंद सिंह बिष्ट हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं जिनका पहले से ही पुष्पांजलि नामक होटल भी है !उन्होंने बताया कि आकर्षक हाल को किराये के उद्देश्य से बनाया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि किरायेदार को किचन ,वॉशरूम आदि की सुविधाएं भी दी जाएंगी ! इस अवसर पर उन्होंने अपनी नातिनि जेश्वनी का जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी नवरात्रि पूजा का आयोजन,जलपान जलपान कार्यक्रम भी रखा था !उन्होंने कहा किसी भी बैंक ,शिक्षण संस्थान ,अस्पताल , आदि के लिये प्राथमिकता रहेगी !