उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

अल्मोड़ा: होटल में काम करने वाले रवि बिष्ट की My11 Circle से चमकी किस्मत बने करोड़पति, जीते 03 करोड़ !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

अल्मोड़ा,उत्तराखंड!!

Ravi Bisht My 11Circle : वैसे तो जुआ खेलने और सट्टा लगाने की सलाह किसी को नहीं दी जाती है क्योंकि यह खेल ऐसा है जब इसमें हजारों लोग डूबते हैं तब जाकर किसी एक की किस्मत चमकती है लेकिन आजकल क्रिकेट फेंटेसी लीग कई युवाओं की किस्मत चमका रही है। इसी से जुड़ी एक खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। अल्मोड़ा के रवि बिष्ट की my 11circle से किस्मत चमक गई है जी हां उन्होंने विगत रात्रि आईपीएल में अपनी टीम बनाकर 3 करोड रुपए एक थार ,एक बुलेट और मोबाइल फोन जीता है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ग्राम डुंगरा, तोक चौणी, तहसील भनोली, निवासी रवि बिष्ट पुत्र नंदन सिंह बिष्ट दिल्ली में एक होटल में सैफ का काम करते हैं। बताते चलें कि रवि बिष्ट ने My 11circle  में विगत रात्रि आई पी एल में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में अपनी टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट व मोबाइल फोन जीता है। इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताया गया है कि बीते रात्रि रवि गांव से दिल्ली जा रहे थे और गाड़ी में बैठे बैठे ही रवि ने My11 Circle में टीम बनाई। रविवार सुबह जब लोगों ने उन्हें करोड़पति बनने की बधाई दी तब उन्हें इस उपलब्धि की जानकारी मिली। सबसे खास बात यह है कि उन्हें थार, बुलेट व मोबाइल गिफ्ट कर दिया है । जबकि 3 करोड़ में से 30 फीसदी आयकर कटौती के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि रवि का परिवार बेहद मध्यम वर्गीय है। उनके पिता गांव में मेहनत मजदूरी करते हैं जबकि माँ गृहणी है। इसके साथ ही रवि के एक भाई ने अभी हाल ही में पॉलिटेक्निक किया है।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button