
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल!!
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने बयान जारी कर कहा कि आखिरकार मंत्री प्रेमचंद
अग्रवाल को अपने पद से स्वयं स्थिफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने कुछ दिनों पूर्व न्याय के लिए रानीबाग गार्गी नदी में जाकर मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की गुहार लगाई थी । उनियाल ने कहा कि जिसे कहीं न्याय नहीं मिलता, उसे हमारे देवी-देवता, मां गंगा और 33 कोटि देवी-देवता न्याय दिलाते हैं। कहा कि हमेशा सत्य की जीत होती है।




