

अल्मोड़ा:- महेश नयाल के जिलाध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण किया !
Hills Headline!!
लमगड़ा, अल्मोड़ा!!
आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल लमगड़ा में कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री महेश नयाल को भाजपा जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा बनने पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण किया गया। तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व तथा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में भाजपा लमगड़ा मण्डल अध्यक्ष हरीश सिंह सिजवाली, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री बालम सिंह कपकोटी, निर्वतमान मण्डल अध्यक्ष खीम बिष्ट , पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरीश कपकोटी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरीश बोरा , दिनेश पांडे, भगवत फर्त्याल, शंकर मनराल ,नीमा ढैला, ललिता ढैला, पुष्कर नैनवाल, जगदीश रावत,महिपाल नैनवाल, जगदीश बगडवाल रमेश कुमार, देवेन्द्र रावत,भीम ढैला, आदि ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे!




